राज्य के मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर कान्हाचट्टी पहुंचे,ग्राम राजपुर में कल्याण विभाग से निर्मित एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन का किया विधिवत उदघाटन


चतरा : मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्री सत्यानंद भोक्ता आज एक दिवसीय दौरे पर कान्हाचट्टी पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने ग्राम राजपुर में कल्याण विभाग से निर्मित एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन का फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत उदघाटन किया। उक्त मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, राजपुर थाना प्रभारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
add a comment