SSP ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध और जब्त करने का निर्देश दिया
धनबाद :-निरसा अनुमंडल क्षेत्र के मैथन गोगना छठ घाट में जिला पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग किया गया। जिसकी अध्यक्षता धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने की। मौके जिला के सभी थाना व ओपी के प्रभारी साथ जिला के सभी अनुमंडल के डीएसपी मौजूद रहे। शुरुआत में निरसा एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार ने ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने एसएसपी को फूल बुके देकर स्वागत किया । मौके पर एसएसपी ,एसपी, एसडीपीओ के साथ अन्य पदाधिकारियों ने गरीब जरूरतमंद लोग बीच 400 साड़ी, धोती और कंबल का वितरण किया है। बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने सभी पदाधिकारियों को अपराध पर नियंत्रण और साथ ही पेंडिंग केश संबंधित मामलों पर जल्द से जल्द निपटारा करने के साथ कई दिशा निर्देश दिया है। आगामी गणतंत्र दिवस एव सरस्वती पूजा को लेकर विशेष ध्यान देते हुए एसएसपी ने बैठक में सभी पदाधिकारियो को डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था खराब होने का माहौल विसर्जन में डीजे बजने से होती है। जिसको लेकर विसर्जन में डीजे रहने से पूर्ण रूप से जब्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी थाना प्रभारी को पूजा के पहले बैठक कर सभी प्रतिमाओं को समयानुसार तिथि पर मूर्ति विसर्जन करने का भी निर्देश दिया है । बैठक में पुलिस विभाग से महेंद्र कुमार तिवारी और रविंद्र चौधरी गोविंदपुर थाना को सम्मानित किया गया है।
चिरकुंडा संवाददाता मधु गोराई