

लावालौंग /चतरा : प्रखण्ड में स्थित 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के “सी” समवाय लावालौंग के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने न केवल अपने कैंप परिसर की सफाई की, बल्कि आसपास के चौक-चौराहों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सी समवाय लावालौंग के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह रावत एवं उप निरीक्षक आनंद सिंह के नेतृत्व में जवानों ने श्रमदान कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें।
स्थानीय लोगों ने एसएसबी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और स्वच्छ भारत मिशन को गति मिलेगी।
रिपोर्टर मो० साजिद