Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

7 वर्षों से लगातार पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने में जुटे समाजसेवी शरीफ उल्लाह, बिना सरकारी मदद अपने खर्च से लगाए 500+ पेड़

हजारीबाग : कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा पंचायत के समाजसेवी शरीफ उल्लाह उर्फ गुड्डू एक अनोखी मिसाल बनकर उभरे हैं। पिछले 6-7 वर्षों से वह लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। उनका यह प्रयास न किसी सरकारी योजना का हिस्सा है, न ही किसी एनजीओ से जुड़ा हुआ, फिर भी उन्होंने अपने निजी खर्च पर 500 से अधिक पेड़ लगाकर खुटरा को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है।शरीफ उल्लाह ने बताया कि उन्होंने 2023-2024 के बीच ही 500 से ज्यादा पेड़ लगाए हैं, जिनमें फलदार और छायादार पौधों की प्रमुखता रही है। गर्मियों के दौरान जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। उनका उद्देश्य सिर्फ हरियाली ही नहीं, बल्कि आम लोगों को गर्मी, धूल और प्रदूषण से राहत देना भी है। 2025 में अब तक वह 17 नए पौधे लगा चुके हैं और यह काम निरंतर जारी है। वह चाहते हैं कि यदि सरकारी या गैर-सरकारी सहयोग मिले, तो वह इस मिशन को स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों और सरकारी गैर-मंजूर जमीनों पर भी आगे बढ़ा सकें। खुटरा के पुराने कब्रिस्तान में उन्होंने लगभग 400 पेड़ लगाए हैं। इस काम में ‘ब्लू बर्ड्स क्लब’ के उनके साथी भी लगातार सहयोग कर रहे हैं। शरीफ उल्लाह का कहना है कि उनका यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक हरियाली खुटरा की पहचान नहीं बन जाती। पर्यावरण बचाना सिर्फ नारा नहीं, जिम्मेदारी है, यही सोच लेकर शरीफ उल्लाह गुड्डू आज भी हर दिन किसी न किसी जगह पेड़ लगाते हैं। उनका यह समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है।

Leave a Response