Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Ranchi News

बीस लाख दस हजार रूपया, एक स्वीप्ट डिजायर कार पन्द्रह मोटरसाईकिल एवं दो स्कूटी समेत 6 चोर गिरफ्तार भेजे गए जेल


Ranchi : रांची में इन दोनों चोरी की घटना बढ़ी हुई थी जिसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने एसआईटी टीम का गठन किया गया टीम ने केस का उद्वेदन करते हुए बीस लाख दस हजार रूपया, एक स्वीप्ट डिजायर कार पन्द्रह मोटरसाईकिल एवं दो स्कूटी समेत 6 चोर गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यापारी के द्वारा डेलीमार्केट थाना में कांड संख्या-27 / 223, दिनांक- 11.09.2023 धारा 356/382  परिवर्तित धारा 392/414/120बी प्राथमिकी दर्ज कराया गय जिसमे बतया गया कि डेलीमार्केट मेन रोड एस०बी०आई० बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे उसी क्रम में बड़ा तालाब के पास शौचालय के पास के गली में वादी का पैसों से भरा बैंग को अज्ञात अपराधियों के द्वारा 35 लाख रूपया लूट कर अपाची मोटरसाईकिल से भाग गया वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन कर कांड उदभेदन हेतु किया गया था। जिसके पश्चात अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त 1. धीरज जालान, उम्र करीब 39 वर्ष, पिता- श्याम जालान, पता- हरमू रोड गाडी खाना रोड, थाना- सुखदेवनगर, जिला- राँची, 2. हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता- स्व० पंचम गुप्ता, पता- न्यू० किशोरगंज, चौक, रोड नं0-04 नियर बंगला मुखी मंदिर, थाना- सुखदेवनगर, जिला- राँची, 3. सचित साहु उर्फ डी०के०, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता स्व० मगन साहु, वर्तमान पता- डी०एस०पी० रोड़ (जितीया उरॉव के मकान पर किराये पर गुमला, थाना- गुमला, जिला- गुमला, स्थाई पता- टेंगरिया नवाटोली, थाना- पालकोट, जिला- गुमला, 4. श्याम सुन्दर जालान, उम्र करीब 64 वर्ष, पिता- स्व0 महावीर प्रसाद जालान, पता- हरमु रोड गाडी खाना रोड, थाना- सुखदेवनगर, जिला – राँची, 5. अरूण कुछ भूँईया, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता स्व० कैलाश भुँईया, पता- सिरका जी०एम० ऑफिस, शिव मंदिर कॉलोनी थाना- गिद्दी, जिला- हजारीबाग एवं 6. सुनिल कुमार महतो, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता दशरथ महतो, पता- सिल्वे मानकी ढिपा, थाना- टाटीसिल्वे, जिला- राँची को गिरफ्तार किया गया । इन अभियुक्तों के पास से लूट का बीस लाख दस हजार रूपया (20,10,000) रूपया, एक स्वीप्ट डिजायर कार पन्द्रह मोटरसाईकिल एवं दो स्कूटी बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि इस कांड अप्राथमिकी अभियुक्त धीरज जालान के उपर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी राँची के द्वारा झारखण्ड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 ( अंगीकृत) धारा-3(1) (a), 3(1), (b) (1) के तहत दिनांक- 10.06.2023 से 09.09.2023 तक प्रत्येक रविवार सुखदेवनगर थाना राँची के कार्यालय में उपस्थिती दर्ज कराने हेतु आदेश किया गया था। परन्तु धीरज जालान के द्वारा 06.08.2023 से अपनी उपस्थिती देना बंद कर दिया था। सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिकता हिरासत में भेजा गया

Leave a Response