Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

शर्मसार हुई ममता, तालाब के किनारे प्लास्टिक में लिपटा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

चतरा। चतरा जिले के हंटरगंज थाना अंतर्गत डुमरीकला पंचायत के नौकडीह गांव से एक नवजात शिशु का शव प्लास्टिक से लिपटा मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौकाडीह गांव के नतनी तालाब के किनारे गाय चरा रहे चरवाहों को प्लास्टिक से लिपटा एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई और स्थानीय लोगों को भीड़ जमा हो गई। इसके साथ ही इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि नवजात शिशु का शव कैसे कलयुगी मां ने तलाब किनारे फेंक दिया है। लेकिन ऐसा कयास भी लगाया जा रहा है कि किसी और आविवाहित महिला ने अपनी इज्जत-आबरू छुपाने के लिए ऐसी शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया होगा। शोसल मीडिया से इसकी सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति चतरा के अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए विधि संवत कार्रवाई करने की बात कही। वहीं थाना प्रभारी मनीष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई के साथ जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Response