चौथे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में शकील अहमद ने दिया योगदान,योगदान के पश्चात उपायुक्त से किया शिष्टाचार मुलाकात


Chatra : बिहार झारखंड अलग होने के पश्चात आज 4थे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में शकील अहमद ने कार्यालय अवधि में अपने कार्यालय पहुंच योगदान दिया। इसके पश्चात समाहरणालय पहुंच उपायुक्त श्री अबु इमरान को पुष्प गुच्छ भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात किया। उन्होने जनसंपर्क कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए आम जनों को जागरूक करें। जिससे सभी योग्य लाभुक जागरूक होकर योजनाओं का लाभ ले सकें। शकील अहमद मंगलवार को निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक से पदभार ग्रहण करेंगे। निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक ने कहा कि पूरे कार्यकाल में चतरा जिला में जनसंपर्क कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी जैसा टीम मुझे कभी नहीं मिला। सभी कर्मी पदाधिकारी एवं सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं का पूरा सहयोग मिलते रहा। किस तरह चतरा प्रभार में चार साल बीत गए पता तक नहीं चला।