दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश


Chatra : दुर्गा पूजा-2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है। इसी क्रम में उपायुक्त कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त चौकसी, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन व आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अनुमंडल व थाना क्षेत्रों में पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी तथा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की तैयारियों की जानकारी दी और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।