Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

थाना दिवस में किया गया जमीनी विवाद से संबंधित 13 मामलों का निबटारा।

प्रतापपुर /चतरा :प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया।अध्यक्षता अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने किया जबकि संचालन पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने किया।मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों से जमीनी विवाद से संबंधित 15 मामले आए जिसमें से 13 मामलों का निष्पादन आन स्पाट किया गया।शेष जमीनी विवाद से संबंधित मामलों के सत्यापन के लिए जमीन से संबंधित कागजातों को लेकर अंचल कार्यालय बुलाया गया।इस संबंध में अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी एवं पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि चतरा उपायुक्त अबु इमरान तथा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि जमीनी विवाद का निबटारा आपसी समझौते से किया जा सके।मौके पर अंचलाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी जमीनी विवादों का निबटारा आपसी सहमती से करने की अपील किया।मौके पर मंत्री के जिला प्रतिनिधि भोला प्रसाद,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोतीलाल पासवान,टंडवा मुखिया किशोर यादव ,भाजपा महामंत्री सह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान,अंचल कर्मी नगीना ,बरुरा पंचायत के मुखिया मनीष सिंह सहित जमीनी विवाद से संबंधित दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे।

Leave a Response