हजारीबाग :- विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में प्रोजेक्ट कैसे बनाएं सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार के लिए मुख्य वक्ता के रूप में मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर सरोज रंजन वक्त के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुवात विभागाध्यक्ष डॉक्टर सरिता सिंह सेमिनार के मुख्य उद्देश्य को बताकर डॉ सरोज रंजन को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को उनसे रूबरू करवाया तथा उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। प्रोफेसर सरोज रंजन ने ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट बनाने का सही तरीका बताया । उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट बनाने का सबसे पहला तरीका है ” समस्या को पहचानना” जो की सर्वे , अवलोकन, और मन में दुविधा उत्पन्न होने के बाद ही संभव है। उसके बाद समस्या का विश्लेषण करते हुए उसके उपाय तक पहुंचना होगा। इसके बाद उन्होंने इस समस्या के समाधान तक कैसे पहुंचना है ये भी बताया । फिर उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी अनुदान के बारे में बताया और विद्यार्थियों को इसी प्रकार के छोटे छोटे सरकारी परियोजनाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
फिर छात्रा साक्षी सिन्हा ने पूरी बातों को संक्षेप करते हुए किस प्रकार की मेथोडोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए ,इस पर अपने विचारो को रखा। कार्यक्रम को समाप्त करते हुए अनन्या मिश्रा ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया और विभाध्यक्ष के अनुमति से कार्यक्रम को समाप्त किया।
संवददाता :-आशीष यादव