अखिल भारतीय खो- खो प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार एवं ताइक्वांडो में कांस्य पदक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली के बच्चों ने जीता
हजारीबाग : 34वी अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हार टोली, हजारीबाग के शौर्य सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त कियाl गौरतलब है कि 34वीं अखिल भारतीय खो खो प्रतियोगिता के किशोर वर्ग के खंड में बहनों ने द्वितीय पुरस्कार जीत कर विद्यालय का नाम रोशन कियाl उपर्युक्त दोनों शानदार जीत से विद्यालय के सचिव ,संजय उपाध्याय एवं विद्यालय के प्राचार्य ,दिनेश कुमार मिश्र ने सभी विजेता – को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैl विद्यालय के बच्चों ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराया विद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैl राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के शानदार जीत से विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी ने भी विजेता बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l विद्यालय की लड़कियों ने खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी विद्यालय के आचार्य राकेश कुमार सिंह एवं रणजीत सिंह यादव के दिशा निर्देश में की थी l
संवाददाता:-आशीष यादव