12 अक्टूबर से शुरू होगा सीजन-6, देशभर की 16 टीमें लेंगी हिस्सा — विजेता टीम को मिलेगा एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार


हजारीबाग, खुटरा | एकता फुटबॉल क्लब खुटरा की ओर से आयोजित होने वाले छठे फुटबॉल महाकुंभ की तैयारी ज़ोरों पर है। क्लब ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस वर्ष का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम खुटरा में 12 अक्टूबर 2025, रविवार को दोपहर 2 बजे भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। प्रतियोगिता पूरे 25 दिनों तक चलेगी और इसमें 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें अन्य राज्यों की टीमें भी शामिल होंगी।
क्लब की ओर से जानकारी दी गई कि विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार, जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर खुटरा में खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
एकता फुटबॉल क्लब के लगभग 20 सक्रिय सदस्य आयोजन की तैयारियों में पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति में मासूम परवेज, मुखिया अनवारूल हक, शाहजहां शेख, कमरूल जमा, अब्दुल्ला मलिक, इम्तियाज शेख, मुशर्रफ हुसैन, मुकीम खान, गनी खान, शरीफउल्लाह उर्फ गुड्डू, फिरोज खान, उबेर अहमद, शाहिब खान, वारिश खान, राजा शेख, शब्बीर अहमद, परवेज शेख, असलम शेख, ईमदार खान, शाने अहमद, अजमल मलिक, मोहिब आलम, एजाज अंसारी, शाकिब खान, समीर अहमद, सलाम खान, फिरदौस खान प्रमुख रूप से शामिल हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रतियोगिता ने खुटरा को जिले में फुटबॉल का केंद्र बना दिया है। पिछले पांच सीजन की सफलता के बाद अब छठा सीजन खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार बनने जा रहा है।