चतरा :-देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गए झारखंड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करके वापस झारखंड लौटने पर चतरा जिला के SDPO अविनाश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई मेडल पहनाकर दी, साथ ही उक्त प्रतियोगिता में रेफरी,कोच की भूमिका में गए सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किए।
मौके पर SDPO अविनाश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेहनत करने एवं पसीना बहाने में कोई कसर मत छोड़ो क्या होगा आगे इसकी फिक्र मत करो सोना जितना तपता है चमक उसकी उतनी ही बढ़ती है कह कर हौसला अफजाई किया इसी के साथ सभी खिलाड़ियों ने जोरदार तालियों के साथ खुशी मनाई एवं मिठाई खाई।
मौके पर बधाई देने वालों में से *SDPO अविनाश कुमार* एवं DAV स्कूल के प्रधानाचार्य सय्यद एजाज़ अहमद, इंदुमती टिबड़ेवाल विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार एवं सदस्यगण के साथ
*चतरा ज़िला ताइक्वॉण्डो संघ से*
संरक्षक मुकेश साह,
अध्यक्ष मो0 जमालुद्दीन
सचिव विकास कुमार केशरी
सह सचिव संजीत मिश्रा,सूर्यप्रकाश सिन्हा,सुनिता कुमारी
कोषाध्यक्ष सूरज कुमार के साथ
*संघ के सदस्यगण में*
गुड्डू सोनी,देवानंद कुमार, जुगल कुमार,अभिजीत कुमार सिन्हा, मो0 हेलाल अख़्तर, सबीना खातून,चयनिका प्रिया, शगुन कुमारी, आदित्य कुमार, बैजनाथ कुमार पासवान, सचिन्द्र पासवान,प्रदीप कुमार के साथ अभिभावक गण आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई दी।