

चतरा : हंटरगंज प्रखंड के अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल कौलेश्वरी पर्वत पर रामनवमी के मौके पर नौ दिनों का ऐतिहासिक व पौराणिक मेला लगता है जिसमें प्रतिदिन 05 से 10 लाख तीर्थयात्रियों मां कौलेश्वरी मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे है जिसे विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को माँ कौलेश्वरी प्रबंधन समिति की एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जहूर आलम के द्वारा किया गया रामनवमी मेला के दौरान लगने वाले भीड़ की जानकारी ली और उसकी विधि व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिए मेला के दौरान बिहार झारखंड और युपी राज्य के कई जिलों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंते हैं 24 घंटे श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है और माता कौलेश्वरी के दर्शन कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं इस दौरान जगह -जगह पर तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर कौलेश्वरी विकास प्रबंधन कमेटी की ओर से हंटरगंज से हटवारिया तक बिजली का व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए पूरे सड़क में पेयजल ,पर्वत के ऊपर शौचालय,स्नानागार,महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के टेंट लगाया गया जाता हैं,पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए कतारें लगाना और तीर्थयात्री को दर्शन कराने के लिए वोलेंटियर,शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन,वाहन पार्किंग के लिए पार्किंग आदि कि व्यवस्था किया गया है वही रामनवमी पूजा के दौरान मां कुलेश्वरी मंदिर में सीसी कैमरा लगाने, एवं हंटरगंज से हटवारिया तक अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही गई है एसडीओ ने बैठक कर सभी विभाग को सख्त निर्देश दिया गया की उक्त मेला के दौरान सभी विभाग,स्वास्थ्य,पेयजल,पुलिस-प्रशासन अपने -अपने जिम्मेदारी व कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की लपरवाही वरदाश्त नही किया जाएगा।देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उक्त पर्यटक स्थल पर आते है ।इसलिए यहां आने वाले हर एक तीर्थयात्रियों के बीच एक अच्छा संदेश जाए । इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी,एसडीपीओ संदीप सुमन , प्रमुख ममता कुमारी,सीओ अरुण मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कक्षाप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश, थाना के एस ई नीतीश कुमार, एवं अग्नि अघोत्री, के अलावा दर्जन प्रबंधन समिति के सदस्य पुजारी शामिल थे