Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Ranchi News

सत्यभामा अपार्टमेंट फायरिंग कांड का खुलासा,रांची पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को हथियारों सहित दबोचा

रांची :रांची शहर में 4 अक्टूबर की रात डोरण्डा थाना क्षेत्र स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना (K.S.S) से बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 17 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि पहले की फायरिंग में शामिल आरोपी अनगड़ा की ओर से बीआईटी मेसरा के रास्ते किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं।सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में गठित टीम ने स्वर्णरेखा नदी पुल के पास नाकाबंदी कर दो स्पोर्ट्स बाइकों पर सवार चार युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से दो लोडेड पिस्तौल और 17 गोलियाँ बरामद हुईं। पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे सुजीत सिन्हा गिरोह और K.S.S संगठन के लिए काम करते हैं। रंगदारी की वसूली में विफल होने पर ये लोग कारोबारियों और व्यापारियों को डराने के लिए उनके प्रतिष्ठानों या घरों के पास फायरिंग करते थे। चारों की निशानदेही पर तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में जितेश कुमार उर्फ पीटर, संतोष मिश्रा उर्फ तीरू, मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, प्रिन्स मिश्रा, सुमीत वर्मा उर्फ गोलू और अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू शामिल हैं। ये सभी रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और इनकी उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, कुल 23 जिंदा गोलियाँ (9 एमएम और 7.65 एमएम), चार मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट डिजायर कार और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने कहा, “फायरिंग घटना में शामिल मुख्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।”वहीं, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल के दिनों में शहर में आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और प्रत्येक गिरोह पर कार्रवाई प्राथमिकता में है।

Leave a Response