सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन,हजारीबाग एकडमी को हरा विजेता बना केएफसी पुनई,हार से हतोत्साहित नहीं, सीख लेने की जरूरत: जिप उपाध्यक्ष
गिद्धौर/चतरा : हार से हतोत्साहित नहीं बल्कि सीख लेने की आवश्यकता है।जीवन में हार जीत लगी रहती है।परंतु उससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है।बल्कि हार से और संघर्ष व मेहनत करने का बल मिलता है।युक्त बातें जिला परिषद के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर उर्फ बिरजू तिवारी रविवार के देर शाम प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा की खेल से शारीरिक, मानसिक का विकास होता है।जबकि आपसी भाईचारे के साथ-साथ जान-पहचान भी बढ़ती है।उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के साथ-साथ खेल को भी अपने करियर के रूप में बनाने का आह्वान किया।उन्होंने आयोजन समिति को जमकर सराहना भी किया। पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह के पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोचक रहा। फाइनल मुकाबला केएफसी पुनई बनाम हजारीबाग एकडमी के टीम के बीच हुई। रोमांचक मुकाबले में केएफसी पुनई की टीम ने हजारीबाग एकडमी को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट का विजेता बना। जबकि सुमित कुमार सिंह को टूर्नामेंट ऑफ द सीरीज व अविनाश कुमार सिंह को मैच ऑफ द सीरीज के किताब से नवाजा गया। वहीं दूसरी तरफ विजेता टीम को 50000 रुपए नगद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस प्रकार उपविजेता टीम को 31000 रुपए नगद व शील्ड प्रदान किया गया। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गिद्धौर व मारंगी टीम को 15000 रुपए नगद व शील्ड प्रदान की गई। बताया गया कि टूर्नामेंट में विभिन्न जिले के 42 फुटबॉल टीमें भाग लिया था।समापन समारोह को डीएसपी मुख्यालय केदार राम,भाजपा नेता श्रीनिवास सिंह, राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार दांगी सहित अन्य ने संबोधित किया। समापन समारोह की अध्यक्षता यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पासवान ने किया।जबकि संचालन सचिव कपिल कुमार ने किया।मौके पर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव,क्लब के मैनेजर मनोज कुमार कुशवाहा,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार निराला,रेफरी अखलेश कुमार कुशवाहा,विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी,मुखिया निर्मला देवी,उप मुखिया मंजू देवी,महावीर दांगी,कमलेश कुमार दांगी,राजेश कुमार राजू,मोती कुमार सहित थे।
संवाददाता : आशीष कुमार