क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली ने 8 गोल्ड 7 सिल्वर एवं 1 ब्रांच मेडल का विजेता बना


हज़ारीबाग :विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित 34 वां क्षेत्रीय खेलकूद(एथलेटिक्स )समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रजरप्पा में संपन्न हुआ l समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली, हजारीबाग के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इवेंट में 8 गोल्ड मेडल 7 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया l बच्चों ने कुल 16 पुरस्कार जीते l प्रतियोगिता के बाल वर्ग में नैन्सी तिवारी लंबी कूद पहला स्थान 4×100= रिले रेश पहला स्थान, किशोर वर्ग में नूपुर कुमारी 800 मीटर पहला स्थान, शिल्पी रानी लंबी कूद दूसरा स्थान, नंदनी बाधा दौड़ 400 मीटर तीसरा स्थान, तरूण वर्ग में आशा कुमारी 100 मीटर पहला स्थान, डाॅली कुमारी लंबी कूद दूसरा स्थान, डाॅली कुमारी ऊंची कूद दूसरा स्थान ,डाॅली कुमारी बाधा दौड़ 110 मीटर दूसरा स्थान ,काजल कुमारी भाला फेंक दूसरा स्थान ,साक्षी राज पांडे तार गोला फेंक दूसरा स्थान, नंदिनी कुमारी 100×4 रिले पहला स्थान, 4× 400 रिले पहला स्थान, तरूण वर्ग में आशा कुमारी4×100 रिले पहला स्थान, तरूण वर्ग आशा कुमारी,डाॅली कुमारी, एवं तरुण वर्ग में आशा कुमारी 400मीटर दूसरा पुरस्कार जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया l क्षेत्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स )प्रतियोगिता में विद्यालय के बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव संजय उपाध्याय एवं प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने विजेता बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl उन्होंने कहा आप सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं l विजेता बहनों को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अधिकारियों एवं विद्यालय के आचार्य- बंधु भगिनी ने भी बधाई एवं शुभकामना दी है l क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी बहनों ने आचार्य राकेश कुमार सिंह, आचार्य रणजीत सिंह यादव एवं आचार्य तारकेश्वर राय के दिशा निर्देश में की थी ।
संवाददाता : आशीष यादव