


हज़ारीबाग :-मंगलवार को समाहरणालय हजारीबाग में जिला बाल संरक्षण इकाई समाज कल्याण विभाग हजारीबाग के द्वारा बाल विवाह कार्यक्रम के तहत “सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान” के तहत सिविल सोसायटी ऑर्गनेजाइशन के हितधारकों के साथ बैठक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा 31 अक्टूबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक सघन रूप से सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उन्होने विद्यालय के शिक्षकों को स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने के उपर विस्तार से मुख्य-मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ने संबोधित करते हुए कहा 15 दिवसीय अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वंचित बालिकाओं को चिन्हित कर योजना से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने कहा 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत उन बच्चों या अन्य चैंपियनों को चिन्हित करना जिन्होंने बाल विवाह तथा बाल हिंसा को रोकने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा साथ ही विषम परिस्थितियों के बावजूद बालिकाओं ने अपनी शिक्षा जारी रखी है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग संजय प्रसाद ने उपस्थित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित तिथिवार कैलेण्डर के उपर प्रकाश डाला एवं इस पर काम करने की आवश्यकता बताई ।
इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य हितधारकों के साथ तथा विद्यालय स्तर पर, बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिला स्तर / ब्लॉक स्तर पर किया जायेगा साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों के बीच प्रश्नोतरी के माध्यम से बाल विवाह एवं पोक्सो एक्ट तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया जाना है। मीडियाकर्मियों के साथ बाल हिंसा, बाल यौन शोषण पर संवेदीकरण भी किया जाना है। इस कार्यक्रम में हजारीबाग के जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी / कर्मी जेवियर इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्सेज के प्रतिनिधि राजनंदिनी, सृजन फाउंडेशन, उज्जवला होम, स्वाधार गृह, ज्ञानमार्ग चैरिटेबल ट्रस्ट, दर्पण ब्रेक थ्रु नव भारत जागृति केन्द्र जन सहयोग केन्द्र, जन जागरण केन्द्र, जे.एस.एल.पी.एस. प्रकाश जन सेवा संस्थान, समाधान, स्नेहदीप हॉलीकॉस, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, जन सेवा परिषद् छोटानागपूर विकास मंच, जागो महिला जागृति केन्द्र, युवा विकास केन्द्र, युवा प्रहरी के अलावे मुख्य रूप से बाल कल्याण समिति के सदस्य मुन्ना कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।
संवाददाता:-आशीष यादव