Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

नेशनल ताइक्वांडो टीम में हुआ रूपाली का चयन पूरा परिवार उत्साहित

Chatra : झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित तीन दिवसीय खेलो झारखंड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 39 kg मे रुपाली राज गोल्ड मेडल के साथ पहले स्थान पर रही और साथ ही रूपाली राज का चयन खेलो इंडिया के नेशनल टीम में सिलेक्शन हो गया है, सनराइज पब्लिक स्कूल के संचालक राजेंद्र प्रसाद वर्मा की पुत्री रूपाली राज ताइक्वांडो के क्षेत्र में लगातार अपने ग्राम ढोढ़ी मंधनिया अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है, रूपाली राज वर्मा के प्रशिक्षक रोशन गुप्ता का इसमें अहम् योगदान है, साथी रूपाली राज वर्मा के प्रधानाध्यापक मिंकु सर का भी बहुत बड़ा योगदान रूपाली राज वर्मा हजारीबाग के आरसी मिशन रेजिडेंशियल स्कूल हजारीबाग में पढ़ती है, और वह अभी कक्षा 8 की छात्रा है, इस प्रतियोगिता में रूपाली राज के बड़े भाई पुरुषोत्तम राज का भी चयन हुआ था जिन्होंने 45 kg वेट मे सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहे

Leave a Response