


प्रतापपुर /चतरा : प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव गांव की सड़को को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है।तो कही लाखो और करोड़ों रुपए की लागत से गांव की सड़को को बनाया जा रहा है।लेकिन आज भी नेभी गांव में सड़क कीचड़ में तब्दील होने के कारण नेभी गांव के लोग कई समस्याओं का सामना करने को मजबूर है।पूरा मामला प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत एघारा पंचायत के नेभी गांव का है।जहा आज भी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है।नेभी गांव के ग्रामीणों ने बताया की जब चुनाव में वोट डालने का समय आता है तो यहां के जन प्रतिनिधियों एवं नेता विधायक सहित कई समाजसेवी लोग आकर झूठा आश्वासन दे जाते है।किंतु चुनाव खत्म होने के बाद उनका दर्शन भी दुर्लभ हो जाता है।आज हमलोग कीचड़ से भरा सड़क में चलने को मजबूर है।लोगो ने बताया की यह सड़क रामसेवक साव के घर से बारा बिहार सिमाना तक जाता है जो काफी बुरा हालत में है।इसी रास्ते से लोगो का आवागमन होता है जो की कई ग्रामीण इस सड़क में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए है।वही विद्यालय जाने वाले बच्चो ने बताया की हमलोगों को स्कूल जाने में भी काफी दिक्कत होता है कभी कभी स्कूल जाते समय कीचड़ से ड्रेस गंदा हो जाता है।तो स्कूल नहीं जा पाते है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क को बनवाने का मांग किया है।इस मौके पर नेभी गांव के बजरंगी साव,फकीरा साव,महावीर चौधरी, देवन यादव,किशोर मिस्त्री,सुषमा देवी,सरोज देवी,शिला देवी,विंदू देवी,संजू देवी, पनवा देवी,सहित कई लोग मौजूद थे।
क्या कहते है मुखिया
इस संबध में एघारा पंचायत के मुखिया मालती देवी ने बताई की इस सड़क को डीएमएफटी मद में डाला गया है।जल्द ही इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।