

Chatra : गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार, जांगी गांव निवासी 52 वर्षीय बालमुकुंद गोस्वामी और संतोष गोस्वामी एक ही बाइक पर इटखोरी से राजमिस्त्री का काम कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में बालमुकुंद गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा। घटना की सूचना मिलने पर सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृत्यु की खबर मिलते ही मृतक के गांव जांगी में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता, नितेश कुमार सिंह