Chatra : झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद कोटे से चतरा विधानसभा की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने अपना नॉमिनेशन पत्र भरने के लिए अनुमंडल कार्यालय चतरा पहुंची। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनके ससुर और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उनके साथ उपस्थित थे। नॉमिनेशन से पहले, रश्मि प्रकाश ने चतरा शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां उन्होंने शुभकामनाएं प्राप्त कीं। इसके बाद, उन्होंने अपने नॉमिनेशन पत्र को दाखिल किया। मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस अवसर पर रश्मि के प्रति अपने समर्थन का इजहार करते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि रश्मि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उनकी उम्मीदवारी से लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा।”रश्मि प्रकाश की उम्मीदवारी ने चतरा विधानसभा में राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है, और उनके समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। अब सभी की नजरें उनके चुनावी अभियान और आगामी परिणामों पर टिकी हुई हैं।
add a comment