Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग की सभी इकाइयों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति, विद्यार्थियों की प्रगति और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा की गई।

बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ प्रखण्डों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर पर नहीं है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारियों चतरा, हंटरगंज एवं सिमरिया को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी मानकों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह मे राज्य रेल टेस्ट एवं प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को जिला रेल टेस्ट कराये जाने का निर्णय लिया गया। सभी विषयों में आयोजित की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रगति का नियमित आकलन हो सके। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए रिसोर्स शिक्षकों को डोर-टू-डोर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

व्यावसायिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में छात्र-छात्राओं का डाटा एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही विद्यालय प्रमाणीकरण प्रक्रिया को गति देने के लिए प्रत्येक विद्यालय में नजदीकी सी.आर.पी. को संबद्ध करने का निर्णय लिया गया।

जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को भी सरल और तेज बनाने के लिए निर्देश दिया गया कि अगले 15 दिनों के भीतर विद्यालयों से फॉर्म संग्रहित कर लिए जाएं, ताकि प्रखण्ड कार्यालय से प्रमाणपत्र एकीकृत तरीके से निर्गत किए जा सकें।मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत एस.एम.एस रिपोर्टिंग नहीं करने वाले विद्यालयों के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने कहा कि प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सीधे इन विद्यालयों से संवाद स्थापित कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 04 अक्टूबर 2025 को जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शन एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के वार्डेन को निर्देश दिया गया कि वे दिसंबर माह में प्रस्तावित इंटर-कस्तूरबा मीट की तैयारी अभी से शुरू करें। सभी बी.ई.ओ. एवं बी.पी.ओ. को निर्देशित किया गया कि सावित्री बाई फुले डाटा एंट्री कार्य एक सप्ताह के भीतर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर पूर्ण करें।

बैठक के समापन पर उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा कि शिक्षा विभाग की सभी इकाइयाँ निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने कार्य पूर्ण करें। बच्चों की पढ़ाई, उपस्थिति और योजनाओं का सही क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी और कर्मी इसमें गंभीरता से काम करें।

इस बैठक के माध्यम से जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार प्रभारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश पाण्डेय, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, विनोद कुमार, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन एवं लेखापाल-सह-कम्पयूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

Leave a Response