Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

वोटर जागरूकता फोरम (भी0ए0एफ0) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिया गया कई आवश्यक दिशा निर्देश।

चतरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में वोटर जागरूकता फोरम (भी0ए0एफ0) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम अपर समाहर्ता ने कहा जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना अतिआवश्यक है। उन्होने कहा पूर्व के चुनाव में पूरे जिले का मतदान प्रतिशत राज्य और देश के औसत से कम रहा है। इस बार की चुनाव में सभी संबंधित पदाधिकारी, सभी परियोजना के पदाधिकारी, सभी निजी संस्थान, शिक्षण संस्थान, सरकारी संस्थान अपने कार्यालय में वोटर जागरूकता फोरम (भी0ए0एफ0) का गठन शत प्रतिशत कर लें और यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय व परियोजना अंतर्गत कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मी का मतदाता सूचि में नाम दर्ज हो अगर किन्ही मतदाता का नाम मतदाता सूचि में शामिल नहीं है तो उसका फार्म-6 जल्द से जल्द भराएं। जिससे ससमय उनका नाम मतदाता सूचि में शामिल किया जा सके। आगे उन्होने कहा सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय में जो वोटर जागरूकता फोरम (भी0ए0एफ0) गठित की जायेगी उसके नोडल पदाधिकारी का सम्पर्क सूत्र संख्या स्वीप नोडल पदाधिकारी वैभव सिंह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे कार्यक्रम का विवरण फोटो सहित प्राप्त किया जा सके। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप सक्षम एप का विस्तृत जानकारी भी लोगों के बीच साझा करने को कहा गया। वहीं बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर सामुहिक रूप से बैठक में दिखा कर जानकारी दिया गया। मौके पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा हम अपने अंतर्गत कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करायेंगे। इसके अलावे सभी ने मतदाता शपथ भी ली। उक्त बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकील अहमद, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधि, सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response