Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 22, 2025
Chatra News

उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में हुई खनन टास्क फोर्स एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की हुई समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी (उत्तर) राहुल मीणा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं परियोजना प्रतिनिधि उपस्थित थे।

खनन टास्क फोर्स बैठक के दौरान प्रस्तुत किए गए प्रमुख आंकड़े एवं निर्देश

खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध माह- जून तक का तुलनात्मक कार्रवाई प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2024- 25 में खनिज लोड पकड़े गए 49 वाहनों को जप्त करते हुए 26 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में 62 वाहनों को जप्त किया गया जिससे जुर्माना राशि की वसूली 1113532 रुपया की गई है। वहीं 2025 – 26 में अब तक खनिज लोड 73 वाहनों को जप्त करते हुए 28 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में कुल जप्त 65 वाहनों से 1044322 रुपया की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गैर-व्यावसायिक कार्यों हेतु “कैटेगरी-1” बालूघाटों को चिह्नित करने के लिए अपने-अपने अंचलान्तर्गत अद्यतन बालूघाटों की सूची शीघ्र जिला खनन पदाधिकारी, चतरा को उपलब्ध कराएं। जिला खनन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि प्राप्त अंचलवार सूची के आधार पर समेकित प्रतिवेदन तैयार कर उसे DSR (डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट) में समाहित किया जाए एवं अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई की जाए।  बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, चतरा श्री सुमित कुमार अग्रवाल ने मानसून अवधि (10 जून से अब तक) में अवैध बालू खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की स्थिति की जानकारी मांगी। इस क्रम में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मई एवं जून 2025 में की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि दिनांक 10.06.2025 के बाद की गई कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट के साथ आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। उपायुक्त द्वारा अंचलवार एवं कार्यालयवार कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षोपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, चतरा द्वारा सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निम्न निर्देश दिए गए यथा लगातार औचक छापामारी अभियान अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से चलाएं,अवैध बालू, पत्थर, कोयला खनन के मामलों में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। सभी कार्यवाही नियमबद्ध, पारदर्शी एवं त्वरित हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स बैठक के निर्देश

सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बस स्टैंड की साफ-सफाई तथा यात्रियों के लिए सुलभ शौचालयों की व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि वर्षा के कारण सड़कों पर बने गड्ढों की यथाशीघ्र मरम्मत कराई जाए, अंचल अधिकारी टंडवा को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सूची समर्पित करने का निर्देश, सिमरिया चौक-चौराहों पर सड़क संकेतक (रोड साइन बोर्ड) शीघ्र लगाए जाएं, मालवाहक वाहनों के परिचालन हेतु 40 किमी/घंटा की गति सीमा का कड़ाई से पालन हो, यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

Leave a Response