मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने ऑनलाइन माध्यम से सभी अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की



Chatra : आगामी 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इसी निमित कार्यक्रम को जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री अबु इमरान की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि यह अभियान 9 से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने सभी पंचायत से मिट्टी एकत्रित कर उस मिट्टी के लोटे को जिला भेजना सुनिश्चित करें।वहीं 15 अगस्त के दिन जिले के सभी अमृत सरोवरों के पास ध्वजारोहण हो,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलाफ़लकम स्थापित किया जाना है।इसपर आज़ादी के अमृत वर्ष के विजन प्रदर्शित होगा।वसुंधा वंदना कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण से संबंधित कार्य भी किया जाना है सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है। आगे कहा कि यह कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसहभागिता की आवश्यकता है अतः सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें और किए गए कार्यक्रम का डेटा भी वेबसाइट पर समय समय पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।