चतरा । शहर के कचहरी रोड स्थित आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर ने रविवार को अपना चौथा वर्षगांठ धुमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक जीएस राजू ने बताया कि आज से चार वर्ष पूर्व आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की गई थी। इन चार वर्षों में अस्पताल में मरीजों का उपचार सेवा भाव से किया गया। पिछले चार वर्षों में अस्पताल ने मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार स्थापित कर मरीजों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है। निदेशक विनय कुमार केसरी ने कहा कि हॉस्पिटल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य चतरा के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना रहा है। अस्पताल अपने इस उद्देश्य पर अग्रसर है। चतरा के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य नौशाद आलम ने कहा कि आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर चतरा जिले में अस्पताल के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया है। इलाज के लिए लोगों का भरोसा अस्पताल ने जीता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन अपनी कुशल नेतृत्व से अस्पताल का संचालन बेहतर तरीके से कर रहा है। यह अस्पताल अपने स्थापना के कुछ ही वर्षों में मरीजों का जो भरोसा जीता है, वह प्रशंसनीय है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है। अस्पताल के वरीय उपाधीक्षक डॉ टी थॉमस ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को इलाज के साथ-साथ उनका काउंसलिंग भी किया जाता है। कोरोना महामारी के दौरान जब पुरे देश में अफरा तफरी का महौल बना हुआ था, तब भी यह अस्पताल एक भी दिन बंद नहीं रहा और कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज किया। मौके पर डाॅ अवशेष त्रिपाठी, डाॅ रविशंकर कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ रंधीर कुमार मिश्रा, डॉ अफरोज रौनक, डॉ निधि सिन्हा, उपेंद्र यादव, सुनील सिंह, रंजीत जायसवाल,संतोष ओझा, अरविंद कुमार, अशोक मिश्रा, मो इरफान, नंदकिशोर यादव, भूमिका कुमारी, विनिता कुमारी, सुषमा लकड़ा, अशोक यादव, एकता सिंह, विजेता सिंह, मो हसनैन, सतेंद्र यादव, अरूण मिश्रा सहित अन्य कई उपस्थित थे।
add a comment