Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Hazaribagh News

समाजसेवी बाबर कुरैशी की पहल लाई रंग, नगर निगम ने शुरू कराया खिरगांव रोड मरम्मत कार्य

हजारीबाग : खिरगांव रोड की बदहाल स्थिति को लेकर समाजसेवी बाबर कुरैशी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर नगर निगम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। सड़क पर बने गड्ढों को स्टोन डस्ट और जीएसबी से भरा जा रहा है। जीएसबी (GSB) का मतलब ग्रेन्यूलर सब-बेस (Granular Sub-Base) है, जीएसबी का उपयोग सड़क या राजमार्गों पर गड्ढों और दरारों को भरने के लिए किया जाता है। यह एक चिकनी और समान सतह बनाने में मदद करता है, जिससे गड्ढों और दरारों के निर्माण को रोका जा सकता है। जीएसबी को महीन समुच्चय और बिटुमेन के मिश्रण से कवर किया जाता है, जो इसे और भी मजबूत बनाता है।  यह कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और बाबर कुरैशी को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय पर की गई यह कार्रवाई काफी सराहनीय है।

Leave a Response