Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Ranchi News

रांची पुलिस ने मोबाइल छिनतई गिरोह का किया भंडाफोड़ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 24 मोबाइल फोन जब्त

Ranchi:रांची में लगातार हो रही मोबाइल छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से छिनतई किए गए 24 मोबाइल फोन, एक अपाची बाइक, और एक होंडा एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में रांची रेलवे स्टेशन के पास हुई एक मोबाइल छिनतई की घटना की जांच से शुरुआत हुई। 29 अगस्त को प्राप्त सूचना के अनुसार, दो अपराधियों ने एक काले रंग की अपाची बाइक से राहगीरों से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही थी। 30 अगस्त की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा, जिनकी बाइक की नंबर प्लेट पर सेलोटेप चिपका हुआ था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों एक ऐसे गिरोह से जुड़े हैं, जो बाइक की नंबर प्लेट छिपाकर और फर्जी नंबर लगाकर छिनतई की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे चोरी किए गए मोबाइल फोन को मोबाइल नामक दुकान में बेचते थे। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, जिसमें दो और आरोपी पकड़े गए। साथ ही, चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों मे आदित्य सिंह (21 वर्ष), पिस्का मोड़, थाना-पंडरा, रांची. विकास कुमार (22 वर्ष), पिस्का मोड़, थाना-पंडरा, रांची . कुणाल महतो उर्फ कुणाल रावत (19 वर्ष), पिस्का मोड़, थाना-पंडरा, रांची. सौरभ चौधरी (20 वर्ष), इंद्रपुरी, थाना-सुखदेवनगर, रांची. अमन कुमार (25 वर्ष), चटकपुर, थाना-रातु, रांची का नाम शामिल है

Leave a Response