Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

शहर के चर्चित युवा टाईल्स व्यवसाई रामदेव यादव का सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।

चतरा शहर के चर्चित युवा टाईल्स व्यवसाई रामदेव यादव का सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत। देर रात अपने गांव बारासाखी से चतरा लौट रहा था उसी क्रम में चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित तपेज ईलाके में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी कार । बतादें की अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के बाद उनकी स्विफ्ट कार का हुआ था दुर्घटना । आनन-फानन में सदर थाना पुलिस ने उपचार के लिये मौके से उठाकर गंभीर अवस्था मे रामदेव को पहुंचाया था सदर अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने कर दिया था रिम्स रेफर। रांची ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई मौत। शहर के सर्किट हाऊस के समीप और लिपदा बाईपास रोड में रिशु ग्रेनाइट नामक दो टाईल्स दुकानों का करते थे संचालन। दुर्घटना के शिकार व्यवसाई रामदेव के शव को वापस लाया गया चतरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया । मृदभाषी युवा व्यवसाई के आकस्मिक निधन की खबर के बाद जिला मुख्यालय समेत गिद्धौर प्रखंड में दौड़ी शोक की लहर। गिद्धौर प्रखंड के ही रहने वाले थे रामदेव।

Leave a Response