Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

22सूत्री मांगो को लेकर राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वरा निकाली गईं रैली

Chatra : राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा दिनांक 27/07/2023 दिन गुरुवार को 22सूत्री मांगो को लेकर रैली निकाली गईं,रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला अध्यक्ष जेम्स मिंज व इंपा के जिला अध्यक्ष धनेश्वर यादव ने किया रैली में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा,सरना समिति की सहभागिता व समर्थन रहा, रैली रैली सरना टोगरी, पकरिया से प्रारंभ होकर पोस्ट आफिस,केशरी चौक होते हुए डीसी ऑफिस पहुंच कर सभा में तब्दिल हो गईं, जहाँ कई वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी, जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया,जिला अध्यक्ष जेम्स मिंज ने कहाँ की भारत मुक्क्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 वामन मेश्राम व राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच एन रेकवाल साहब ने देश के आदिवासिओ पर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में 22 सूत्री मांगो को लेकर चार चरणों में देश के 31राज्यों के 567 जिलों में एक साथ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा किया है, जिसका आज जिला स्तर पर रैली प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, आंदोलन का चौथा और अंतिम चरण 7 अगस्त 2023 को भारत बंद किया जायेगा, RSS और बीजेपी सरकार द्वारा आदिवासियों की पहचान ख़त्म करने व जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने के लिए, ucc, भारत माला प्रोजेक्ट,आदिवासियों को वनवासी के नाम पर हिन्दू घोषित करने, डीलिस्टिंग के नाम पर अधिकारों को छीनने का षड्यंत्र, मणिपुर में आदिवासी युवातियों को नागा घूमना,evm के विरोध समेत कई मुद्दों को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है,हिन्दू मुस्लिम sc, st, obc, और माइनॉरिटी के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है, मौक़े पर बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ के अध्यक्ष पूनम यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के श्यामदेव मेहता, सुबास कुमार,डाढ़ा मुखिया प्रतिनिधि अनिल मिंज,आनंद तिर्की, जोन पौर,सुरेश एक्का, देव नंदन भोकता, सबनम मिंज,अल्बरीना रुंडा, शबनम मिंज, दान युषण लकड़ा,सरनेश खलखो, निर्मला करकेटा,चंद्रशेखर आजाद, अशोक दांगी, महादेव रामग्रेगोरी लिंडा,मांझी सांगा,पिटर तिर्की,बेरोनिका बखला मरिया ज्योति भाँग,चंद्रकला लकड़ा,जोसफ टोपो, जैरल एक्का, बिमल खलखो,समेत कई लोग शामिल थे

Leave a Response