Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Hazaribagh News

राही फाउंडेशन और 41 क्लब की मानवता की पहल: गरीबों के बीच बांटे जरूरत के सामान

हजारीबाग | सेवा और समर्पण की भावना को साकार करते हुए राही फाउंडेशन और 41 क्लब ने हाल ही में जरूरतमंदों की मदद के लिए एक विशेष वितरण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गरीब परिवारों, अस्पतालों और छोटे बच्चों के बीच आयुर्वेदिक ड्रिंक्स, हनी, सैनिटरी पैड, पढ़ाई की किताबें और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।इस अभियान की जानकारी देते हुए 41 क्लब के सदस्य राजेश सुडॉं ने बताया कि उनकी टीम ने न सिर्फ हजारीबाग क्षेत्र में बल्कि मुंबई जैसे महानगरों में भी सहायता का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि राही फाउंडेशन के जरिए मुंबई में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और मसाले भी वितरित किए गए। राही फाउंडेशन के संस्थापक रविंद्र साहू ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल दान देना नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाना है। हम चाहते हैं कि बड़ी कंपनियाँ आगे आकर इस अभियान से जुड़ें ताकि अधिक से अधिक गरीब, स्कूल और अस्पतालों को सहयोग मिल सके और समाज को बेहतर बनाया जा सके। इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने राही फाउंडेशन की पहल को एक प्रेरणादायक सामाजिक जिम्मेदारी बताया, जिसने ज़मीनी स्तर पर प्रभाव छोड़ा है। हाक्सा के मीडिया हेड विजय जैन ने कहा कि जल्द ही हजारीबाग में इसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Response