परिसदन भवन चतरा में अध्यक्ष झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची, हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन



Chatra : झारखंड राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन। परिसदन भवन, चतरा के सभागार में अध्यक्ष झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची, श्री हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित योजना यथा जन वितरण, पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) से जुड़े विषयों पर आमजनों द्वारा अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष के समक्ष रखा गया। जन सुनवाई कार्यक्रम में राशन डीलर द्वारा समय समय पर वितरण नही करने, कम राशन मिलने, राशन कार्ड नहीं बनने, राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने जैसे कई शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत किया गया। जिसपर अध्यक्ष द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया।
अध्यक्ष द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए वैसे योग्य लाभुक जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित है उन सभी का सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऐसे परिवारों का राशन कार्ड बनवाने की दिशा में कार्य करने एवं आकस्मिक खाद्यान्न कोष से इन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अनाज के अभाव में कोई भी लाभुक भूखा ना रहे एवं भूख से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो यह सुनिश्चित की जाए। खाद्यान्न वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु झारखंड राज्य खाद्य आयोग के वाट्सएप्प नंबर-9142622194 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है। अध्यक्ष द्वारा जिले के सभी पंचायत भवन में छथ्ै। से जुड़ी सभी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया, जिससे लाभुकों को उन्हें मिलने वाली सरकारी लाभ संबंधित पूर्ण जानकारी मिल सके। जन सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्य, झारखंड राज्य खाद्य आयोग, श्रीमती शबनम परवीन, अपर समाहर्ता श्री पवन कुमार मण्डल, सिविल सर्जन डा. जगदीश प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।