

प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड के कसमार गांव में महिला संगठन का बैठक किया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड उपप्रमुख पति हजारी प्रसाद व जेएसएलपीएस प्रबंधक नीरज सिंह मौजूद थे।इस मौके पर ग्रामिण बैंक के बीसी नीतु कुमारी ने कुल 75 महिलाओ को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा किया।मौके पर हजारी प्रसाद ने कहा आज के दौर में महिलाए समूह के माध्यम से काफी जागरूक हो रही है समूह के महिला कई कुट्टीर उद्योग के संचालन कर आजिविका चला रही थी वही नीरज सिंह ने बताया की आज के दौरा में प्रत्येक लोगो की बीमा की अवाश्यक्ता है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति 436 एवं प्रधानमंत्री बीमा के लिए 20 रूपये की सलाना देना पडे़गा।जीवन ज्योति बीमा में दुर्घटना एवं समान्य मृत्यु व सुरक्षा बीमा में केवल दुर्घटना से मौत पर दो लाख दिया जाएगा।इस मौके पर गुलाबसाह नाज,प्रमिता देवी,अनिता देवी,सरिता देवी,सबनम प्रवीन,ज्ञांति देवी,सुनिता देवी समेत अन्य महिलाए उपस्थित थी।