Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

प्रतापपुर टास्क फोर्स टीम ने बरवाडीह में अवैध नर्सिंग होम को किया सील

प्रतापपुर: चतरा उपायुक्त श्रीमती कृतिश्रीजी के निर्देश पर जिले में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रतापपुर टास्क फोर्स टीम ने कुन्दा थाना क्षेत्र के बरवाडीह में संचालित अवैध ऋषु नर्सिंग होम हॉस्पिटल को रविवार को सील कर दिया है। छापेमारी में नर्सिंग होम के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। संचालक से पूछे जाने पर बताया गया कि लाइसेंस हेतु दस्तावेज अप्लाई किये गए हैं। लेकिन अप्लाई से जुड़े भी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। अंचलाधिकारी विकास टुडू ने बताया कि छापेमारी में वैध दस्तावेज नहीं मिले। प्रतापपुर चिकित्सक प्रभारी डॉ कुमार संजीव को सूचना मिली थी कि बरवाडीह में अवैध नर्सिंग होम संचालित है जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है, हालांकि जांच में मौत की पुष्टि नहीं हुई। चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने बताया कि नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था जिसको लेकर उसे सील किया गया। छापेमारी के दौरान प्रतापपुर अंचलाधिकारी विकास टुडू, प्रतापपुर चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव, कुन्दा थाना प्रभारी और अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Response