Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

32 बूथ केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टी को किया गया रवाना।मतदाता फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर कर सकते है मतदान।

चतरा कॉलेज चतरा से सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 24 बूथ केन्द्र एवं चतरा विधानसभा क्षेत्र के 08 बूथ केन्द्र कुल 32 बूथ केन्द्रों के लिए पी-2 पार्टी को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम हेतु डिस्पैच किया गया।  वहीं शेष पार्टियों को दिनांक-19 मई 2024 को चतरा कॉलेज चतरा से डिस्पैच किया जाएगा।

जिले के सभी मतदाताओं से अपील है कि आपके बूथ पर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टी को भेजा जा रहा है। आप सभी मतदाता जागरूक होकर अपने मतदान केन्द्र पर जाकर 20 मई को अपना मत का प्रयोग जरूर करें और चतरा जिला को अच्छी पहचान दिलाएं। हर एक मतदाता का वोट लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबुत बनाएं।

वोट करेगा चतरा 20 मई

पोलिंग पार्टी डिस्पैच के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप ने पूरे डिस्पैच प्रक्रिया का निरीक्षण किया एवं पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में बनाए गए वाहन कोषांग का निरीक्षण कर वाहन मैनेजमेेंट का जायजा लिया।

वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूचि में है परन्तु उनके पास वोटर कार्ड या मतदाता पर्ची नही हैं वो भी कर सकेंगे मतदान

जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में है परन्तु वोटर कार्ड या मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं हुआ है वैसे मतदाता भी फोटोयुक्त इन दस्तावेजों के साथ मतदान कर सकते है। जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, अधिकारिक पहचान पत्र, फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, दिव्यांग यूनिक आईडी, स्मार्ट कार्ड (आरजीआई द्वारा जारी)। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप ने लोगों से अपील की आप सभी मतदान करने अवश्य अपने घर से निकल कर बूथ पर जाएं, परिवार के साथ जाएं और मतदान करें। वहीं अपने आस पास जान्ने पहचान्ने वाले लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, कामांडेंट सीआपीएफ 190 बटालियन, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response