राजपुर थाना में थाना दिवस,पुलिस-जनता के बीच दूरी घटाने की पहल,प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार, भूमि विवाद मामलों का मौके पर समाधान


Chatra : राजपुर थाना में पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास व संवाद को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना दिवस का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने पर जोर दिया जा रहा है। थाना प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आमजन से अपील की कि वे अपनी शिकायतें लेकर थाना दिवस अथवा जनता दरबार में उपस्थित हों। पुलिस ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का निपटारा विधिसम्मत और शीघ्र किया जाएगा।थाना दिवस के हालिया आयोजन में कई शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। कई फरियादियों की समस्याओं का समाधान उसी समय मौके पर कर दिया गया, जिससे पीड़ितों को त्वरित राहत मिली।थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच संवाद की दूरी कम करने के साथ-साथ सहयोग व विश्वास बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। नागरिकों का कहना है कि पहले छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान में लंबा समय लगता था, लेकिन अब थाना दिवस के माध्यम से त्वरित न्याय मिल रहा है।स्थानीय ग्रामवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ी है और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिल रही है। राजपुर थाना प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी समस्याएं लेकर हर मंगलवार आयोजित होने वाले थाना दिवस में जरूर आएं।
संवाददाता : नितेश कुमार सिंह कान्हाचट्टी