वन विभाग के ट्रेंच काटने में लगे पोकलेन मशीन में हुए आगजनी मामले का पुलिस ने किया खुलासा.72 घंटे के भीतर आगजनी में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
चतरा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के मोक्तमा पंचायत के आरा देवरिया गांव में वन विभाग के ट्रेंच काटने में लगे पोकलेन मशीन में हुए आगजनी मामले का 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी सदर थाना क्षेत्र के हसोत और आरा देवरिया गांव के रहने वाले हैं। इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने आगजनी की योजना बनाने में प्रयुक्त मोबाईल फोन भी बरामद किया है। मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सदर थाना कांड सं0- 408/23, दिनांक- 09/12/2023, धारा-387/427/435/34 भा0द0वि0 दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा के द्वारा कांड के उदभेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) वसीम रजा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया गठीत टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये तकनिकी आधार पर कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अपराधियों ने लेवी की मांग को लेकर पोकलेन मशीन में आगजनिक की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध