Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

आक्रमण जी उर्फ राम विनायक सिंह भोक्ता के घर पुलिस ने चिपका इश्तेहार

लावालौंग: थाना क्षेत्र अंतर्गत  लावालौंग मुख्य चौक स्थित सिमरिया पुलिस ने कांड संख्या 41 /18 के आलोक में फरार चल रहे आरोपी आक्रमण जी उर्फ राम विनायक  सिंह भोगता के घर सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार एस०आई० शशि कुमार तथा कई पदाधिकारी के संयुक्त रूप से पुलिसिया इश्तेहार  (डुगडुगी) ढोल बजाकर चिपकाया गया। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी के ऊपर नक्सली गतिविधि में शामिल रहने का आरोप है साथ ही इसी आरोप के आलोक में सन 2018 में कांड संख्या 41/ 18 के तहत मामला दर्ज कर कई बार छापेमारी भी की गई जा चुकी है। लेकिन अभी तक अभियुक्त को पकड़ा नहीं जा सका है । आरोपी के घर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया है। यह आरोपी कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी इश्तहार चिपकाने के दौरान जिला पुलिस और आईआरबी के जवान उपस्थित थे।

*मो० साजिद, लावालौंग*

Leave a Response