Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

TPC के रिजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रविन्द्र गंझू 15 लाख ईनामी के दस्ता के साथ पुलिस का हुई मुठभेड।

चतरा जिला के कुन्दा थानान्तर्गत अनगड़ा जंगल में हुआ मुठभेड़। सर्च अभियान के दौरान विदेशी हथियार, गोली एवं अन्य सामग्री हुआ बरामद । झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, रांची के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठनों के विरूद्ध निरंतर सफलताएँ भी मिल रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, चतरा राकेश रंजन को दिनांक 06.07.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के दुर्दात रिजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रविन्द्र गंझू (15 लाख ईनामी) का दस्ता भ्रमणशील है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त सूचना के आलोक में चतरा पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर का संयुक्त अभियान दल गठित किया गया संचालित अभियान के क्रम में अभियान दल को चतरा जिला के कुंदा थानान्तर्गत अनगड़ा जंगल क्षेत्र जैसे ही पहुॅचे कि टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के रिजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रविन्द्र गंझू के दस्ता के द्वारा पुलिस बल को अपनी ओर आता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जाने लगी पुलिस बल के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए नियंत्रित फायरिंग की गई। उसके उपरांत टी०एस०पी०सी० उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। उग्रवादियों के फायरिंग की जाने वाली दिशा में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें हथियार, गोली एवं अन्य सामग्री बरामद हुआ वर्तमान में इन क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मे पु०नि० नवीन प्रकाश पाण्डेय, झारखण्ड जगुआर, राँची। पु0अ0नि0 सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी इंटरगंज ।पु०अ० नि० कौशल कुमार सिंह, थाना प्रभारी, कुंदा थाना एवं सैट-83 मांझीपाड़ा पिकेट । चतरा पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर (AG-29) के सशस्त्र बल शामिल थे

Leave a Response