चतरा में पुलिस ने 14 लाख रुपए ठगी गिरोह का किया पर्दाफाश,सात साइबर सहित दो नाबालिग साइबर ठगी गिरफ्तार
Chatra : ठगी के वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने नए-नए तरीके अपना रहे हैं ठगी करने के लिए टेलीग्राम पर चैट कर लिंक भेज कर बैंक खाते को खाली कर दे रहे हैं बताते चले कि मामले में चतरा पुलिस ने 14 लाख रुपए ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो नाबालिक सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में अरुण प्रजापति, सकेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार प्रजापति, मोहम्मद फैजान एवं कुंदन कुमार शामिल है। इनके अलावा दो नाबालिक है। उनके पास से पुलिस ने कुल 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है। यह जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस शंभु खंडेलवाल ने सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबिंब ऐप पर किए गए ऑनलाइन कम्प्लेन के आधार पर सदर थाना में सनहा दर्ज करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के आरोप में शिकायतकर्ता के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर के आधार पर ठगी करने वाले गिरोह के पांच साइबर को गिरफ्तार किया है। सभी ने अपना गलती स्वीकार किया है। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 63/24 दिनांक 04/02/204 धारा419/420/467/468/471/120बी /34 एवं 66 (डी) आई0टी 0 एक्ट के तहत संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया!छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार पाल, श्रीराम कुमार पंडित के अलावा आरक्षी ईश्वर सहाय लकड़ा, सिकंदर सिंह एवं आकाश सिंह शामिल हैं।