Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

पुलिस ने 44 किलो 8 सौ 95 ग्राम अफीम व 25 ग्राम हीरोइन के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा गए जेल।

Chatra : पुलिस ने गिद्धौर से 44 किलो 8 सौ 95 ग्राम अफीम व 25 ग्राम हीरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 44 किलो 8 सौ 95 ग्राम अफीम जिसका बाजार मूल्य सवा दो करोड़ रुपया व 25 ग्राम हीरोइन जिसका बाजार मूल्य पांच लाख रुपया है। गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर गांव के रूपलाल दांगी का पुत्र ललन दांगी व देवधारी दांगी का पुत्र राजेंद्र दांगी है।यह जानकारी चतरा एसपी विकास पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। इस दौरान बताया गया कि पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर बलबल के समीप एंटी क्राइम वाहन चेकिंग लगाया गया।वाहन चेकिंग के दौरान अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।जिसके निशान देही पर गिद्धौर के पांडे टोला निवासी राजेंद्र दांगी के घर से अवैध अफीम एवं हीरोइन बरामद किया। साथी ही मारुति सुजुकी अल्टो K10 व एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध गिद्धौर थाना कांड संख्या – 22 / 2024, दिनांक 28.03.2024, धारा 17 (3)/18 (b)/18 (c)/21 (b)/25/27/28/ 29 NDPS Act के तहत दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया!छापेमारी टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे

Leave a Response