Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

24 घंटे के अंदर कुंदन कुमार के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेम प्रसंग में हुई थी कुंदन की हत्या

चतरा : हंटरगंज थानान्तर्गत ग्राम सलैया के कुन्दन कुमार एंव गोली देवी को उसी गांव के रामजीत भुईया एंव अन्य लोगो के द्वारा लाठी, डंडा से मारकर गंभीर रुप जख्मी कर दिया गया था जिसमें ईलाज के दौरान कुन्दन कुमार की मृत्यु हो गया तथा गोली देवी गंभीर रुप से घायल का ईलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि कुंदन कुमार अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे लेकर युवती के घर वाले वह रिश्तेदार लोग ने कुंदन कुमार को वह उसको सहयोग कर रही एक महिला को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया था जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान कुंदन कुमार का मृत्यु हो गया इस संबंध में मृतक की मां दुलारी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर हंटरगंज थाना कांड सं0 168/23 धारा 341/342/323/325/307/302/504/506/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा द्वारा कांड के संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित करवाई तथा गिरफ्तारी करने हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए लगातार छापामारी कर कांड मे संलिप्त नामजद अभियुक्त श्रवण कुमार , रामजीत भुईया , कांग्रेश भुईयां , रंजू देवी . सविता देवी . शोभा देवी . सोमरी देवी . कमलेश भुईया को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने इस कांड की घटना मे अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया। अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड मे प्रयोग किया गया पलास का मुंगरा तीन पीस, गमछी एंव दो मोटरसाईकल बरामद किया गया है। कांड में गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

Leave a Response