अवैध गीला अफीम 2 किलो 100 ग्राम व 1किलो 300 ग्राम अफीम कट के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि सिमरिया थाना के शिला ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हाहे के कामेश्वर गंझू के घर में भारी मात्रा में अवैध अफीम विक्री करने हेतु रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया के नेतृत्व में एक • छापमारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हाहे कामेश्वर गंझू पिता नागेश्वर गंझू के मिट्टी खपडेल घर के कमरे में बक्शा में रखे पारदर्शी प्लास्टिक में अवैध गीला अफीम जिसका वजन 2.100 कि0ग्रा0 एवं पारदर्शी प्लास्टिक में काला भुरा रंग का पदार्थ (कट) वजन 1.300 कि०ग्रा०, को बरामद किया गया एवं घटनास्थल से कामेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिमरिया थाना कांड सं0- 154/23, दिनांक- 21.08.2023. धारा- 18/22/27/28/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया अशोक कुo प्रियदर्शी, पु0अ0नि0 रामदेव वर्मा, शिला ओ०पी० प्रभारी स०अ०नि० विधानंद शर्मा । शिला ओ०पी० रिजर्व गार्ड शामिल थे