Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

81पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

चतरा सदर थाना पुलिस ने पिकअप वाहन में 81 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में दिया उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी के एक पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Jh 02 BJ 8784 में सब्जी के नीचे छुपा कर अवैध नकली शराब भारी मात्रा में ले जाया जा रहा है सूचना को सत्यापित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए देवी मंडप जातराहीबाग के पास वाहन संख्या Jh 02 BJ 8784 को रोका गया जिसमें 160 किलोग्राम पत्ता गोभी के नीचे छुपा कर 81पेटी मेकडोवेल एवं एम्परियर ब्लू का 375 ML एंव 750 ML का नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गई साथी जितेंद्र कुमार ठाकुर पिता जागेश्वर ठाकुर ग्राम सरहेता थाना इटखोरी को गिरफ्तार किया गया जप्त 81 पेटी अवैध शराब में 375 ML मेकडोवेल नं0-01 कम्पनी का 1080 बोतल अंग्रेजी शराब । 750 ML का मेकडोवेल नं0-01 कम्पनी 432 बोतल अंग्रेजी शराब । 375 ML का इम्पेरियल ब्लू कम्पनी का 432 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया । साथी गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक रियल मी का स्क्रीनटच मोबाईल जप्त किया गया इस संदर्भ में सदर थाना कार्ड सं0 358/2023 दि०- 29.10.2023 धारा- 272/273/468/471/472/473/420/120 (B) भा0द0वि0 एंव 47(a) उत्पाद अधि0 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Response