शहरी क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन है गंभीर,घर छोड़कर जाने वाले लोगों के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर


चतरा : सदर थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना पर लगाम लगाने को लेकर चतरा एसपी गंभीर हैं। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने शहर वासियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंद पड़े घरों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। इसी घटना पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने क्षेत्र को कई बीटों में विभक्त किया है। और इन बीटों के लिए अलग अलग पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किये हैं। ताकि अगर कोई भी व्यक्ति किसी कार्यवश घर छोड़कर जाता है तो इसकी सूचना संबंधित बीट पदाधिकारी के फोन नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दे सकें और आपके घर में होने वाले चोरी जैसी घटना पर रोक लग सके। थाना प्रभारी ने बताया कि बांटे गए बीट में कठौतिया, मंदिर, एसडीओ कार्यालय, चौर मोहल्ला, शिव मंदिर, अंचल कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, नगर भवन, प्रेम किराना स्टोर सजना, सरेद ईंट प्लांट, नीलांबर पीतांबर विद्यालय, यादव होटल, भगवान दास, इस्लाम नगर, चतरा गया रोड बुढ़वा मंदिर से शहादत चौक तक के लिए पु अ नी विकाश कुमार मो नंबर 8539987405, बीना कुमारी 8788931426, अरुणदत्त शर्मा 7667107733, निर्मल सिंह 9006700392 को डिपूट किया गया है। जबकि टाइगर मोबाइल टीम 1 के पंकज देव 7903509138, विकास यादव 8804171845,टाइगर मोबाइल 2 के धर्मेंद्र पांडेय 9931179547 तथा शैलेस कुमार8789932947 का नंबर जारी किया गया है। वहीं शिव मंदिर, धनगरटोली, हनुमान मंदिर, छठ तालाब रोड, सूर्य मंदिर, भेलवाडीह अशोक कुमार के घर, कस्तूरबा विद्यालय, जेम्स प्रेयर हाउस, ,चर्च , पकरीया, अखंड ज्योति ऑफिस, गॉड फ्री स्कूल, अव्वल मोहल्ला, चुड़ीहार मोहल्ला, बूचीदाड़ी, डोमसिटवा, बभने पकरिया गया रोड के दाहिने साइड से चुड़िहार मुहल्का छठ तालाब रोड तक के लिए पु अ नी दीपक रजक मोबाइल नंबर 7004976854, पु अ नी मनोज पाल 9304362258, गोकरण सिंह 8278059999, प्रवीन कुमार 9798000601 तथा टाइगर मोबाइल 3 के प्रदीप कुमार 9113173671, राजू प्रजापति 7492002618, टाइगर मोबाइल 4 के अमित सिंह 8083830020, जुगेश्वर उरांव, 8789183748 को लगाया गया है।तुलसी पिंडा, शहादत चौक मस्जिद, वादे इरफा मस्जिद, ईरफा रोड, बीड़ी गोदाम, रहमतिया मस्जिद, सोनार टोली रोड बिंद मोहल्ला, देवी मंडप, बाजार टांड़ , बिंद मोहल्ला बैंक ऑफ इंडिया, खैनी गोला, मैन रोड, मूसा मेमोरियल स्कूल, कसाई मोहल्ला, अंसार नगर, नाउवा टोली, सोनार टोली, बूढ़ा मंदिर से शहादत चौक के बाएं साइड पुराना पेट्रोल पंप से महुआ चौक तक दाहिने पूरा के लिए पु अ नी सिकंदर सिंकु 7762934856, कांग्रेस यादव 9031535385 तथा गोकरण सिंह व अरुण दत्त शर्मा को लगाया गया है। वहीं टाइगर मोबाइल नंबर 5 के अंकित सिंह 7903308526, अनुज रजक 9153298606 , टाइगर मोबाइल 6 के नवीन सिंह 9608734643 को प्रतिनियुक्ति किया गया है। जबकि पांडेय टोला दीभा मोहल्ला मंदिर न्यू कलोनी, प्रमोद राम का घर, धर्मेंद्र साव का घर सुरही, डीटीओ ऑफिस, डीआरडीए बिल्डिंग, हनुमान मंदिर, महिला कॉलेज, स्टेडियम, तपेज, एसबीआई, थाना, दिभा मोहल्ला, गंदौरी मंदिर, पुरानियां तालाब, जात्राहीबाग, एसपी आवास, छठ तालाब के दाहिनी ओर तपेज तक के लिए पु अ नी प्रकाश सेठ 7061600772, पु अ नी निरंजन कुमार 6065080340 तथा स अ नी सचिदानंद सिंह व प्रवीन कुमार के साथ साथ टाइगर मोबाइल 7 के राहुल पुष्प 7004918523 तथा समीर उरांव 7488927281 को प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि प्रोफेसर कॉलोनी संत सिंह के घर से फ्लिपकार्ड, इंस्टाकार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड , बाई पास रोड आर के महतो अस्पताल लिपदा, शिव मंदिर , बाबा होटल, बस स्टेंड, हनुमान मंदिर नगवा, नगवा देवी मंडप, गगवां मस्जिद, गणेश प्लाई, वार्ड एंड हार्ड वेयर, अशोक राणा का घर, चतरा कॉलेज, नगवा बाईपास रोड, राजा तालाब, झुमड़ा मोहल्ला, देवरिया बस स्टेंड, बाबा घाट, जलछजन, इटखोरी रोड से दाहिने टी ओ पी नंबर 2 झुमडा मोहल्ला होते हुवे बाबा होटल, बस स्टेंड तक के लिए पुआनी विकाश पासवान 8789942665, महेंद्र ठाकुर 9931915 791 के अलावा टाइगर मोबाइल 8 के अंशुमान कुमार 8340385708, विक्रम कुमार वर्मा 6201001769, टाइगर 9 के राजीव कुमार सिंह 9110997916, कुणाल तिर्की 9113739223 को लगाया गया है। जबकि खनका मस्जिद, लाइन मोहल्ला आजाद नगर, सुल्तान मस्जिद, किशुनपुर देवी मंडप, परमेश्वर साव के घर किशुनपुर से महुआ चौक मस्जिद के सामने घर , पराडीह चेकनाका, साईं होटल, पुलिस लाइन, ग्वाल टोली, झारखंड मैदान, मारवाड़ी मोहल्ला, पुराना पेट्रोल पंप, जितनी मोड़, (केशरी चौक से मारवाड़ी मोहल्ला होते हुवे पुलिस लाईन तक) के लिए पु अ नी श्री राम पंडित 9939117059, पु अ नी नईम अंसारी 9798083375, स अ नी सचिदानंद सिंह 7739572553 तथा स अ नी प्रवीन सिंह और श्री राम के अलावा टाइगर मोबाइल 10 के देवेंद्र कुमार 9523345632 तथा मो रेहान 6205363956 की ड्यूटी लगाई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग किसी भी कार्य वश घर छोड़कर अथवा घर में ताला लगाकर कहीं बाहर जाते हैं तो सबसे पहले आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी जरूर दें। इसके अलावा थाना प्रभारी ने एक बार फिर से लोगों से निवेदन किया है कि इसमें दिए गए संबंधित क्षेत्र के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी और टाइगर मोबाइल को फोन कर इसकी सूचना जरूर दें ताकि आपके घर की निगरानी हो सके और चोरी की वारदात पर विराम लग सके।