Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

बिरसा हरित ग्राम योजना (मनरेगा) के तहत गड्ढा खोदो अभियान का शुभारंभ किया गया

लावालौंग/चतरा: प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रही बिरसा हरित ग्राम योजना को गति देने के उद्देश्य से गढ़ा खोदो अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के बांदु,मंघनिया और कोलकोले में शनिवार को इस कार्य का शुभारंभ किया गया।वही इस अभियान का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन भारती, मुखिया नेमन भारती, और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन कुमार सिंह,कोलकोले रोजगार सेवक विवेक सिंह, लावालौंग रोज़गार सेवक रोहित कुमार, माँधनिया रोजगार सेवक नौशाद आलम ने गढ़ा खोदकर किया। और ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली लाने तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के उद्देश्य से किया जा रहा है। गड्ढा खोदो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक लाभुको को पौधा रोपण के लिए गड्ढा खोदने का कार्य सौंपा जा रहा है जिससे उन्हें मजदूरी के माध्यम से आय का स्रोत भी प्राप्त हो रहा है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह योजना न केवल पर्यावरण सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है बल्कि युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है। वही ग्रामीणों से अपील की कि वह इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले और अधिक पौधारोपण कर अपना ग्राम पंचायत को हरित और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response