राजेश कुमार को चाकू मार कर घायल करने वाले आरोपी को महज़ 12 घंटे मे पिपरवार पुलिस ने किया गिरफ्तार


चतरा : टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन पर पिपरवार पुलिस द्वारा तवरित करवायी करते हुए महज़ 12 घंटे मे राजेश कुमार को चाकू मार कर घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बता दें की
पिपरवार थाना क्षेत्र के बिशुझापा कॉलोनी में राजेश कुमार को चाकू मार कर घायल कर दिया गया था जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी! इस संबंध में पिपरवार मे थाना कांड संख्या 39/23 दर्ज किया गया था उपरोक्त दर्ज कांड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में पिपरवार पुलिस द्वारा तवरित करवायी करते हुए महज़ 12 घंटे में अभियुक्त अमित मारांडी उम्र 32 वर्ष पिता जकरियल मारांडी साकिन बिशुझापा कॉलोनी को गिरफ़्तार कर नायायिक हिरासत में भेजा गया
add a comment