जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु हुआ शारीरिक दक्षता टेस्ट,कुल 172 अभ्यार्थी हुए सफल
Chatra : चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु आज पुलिस लाइन सिमरिया रोड में लिखित परीक्षा से चयनित परीक्षार्थियों का दौर, हाइट जांच समेत अन्य फिजिकल जांच किया गया। जिसमे कुल 550 अभ्यार्थी को शामिल होना था जिसमे कुल 546 अभ्यार्थी शामिल हुए। हाइट जांच के दौरान 3 अभ्यार्थी असफल रहे और चार अभ्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं कुल 543 परीक्षार्थी दौर के लिए चयनित किए गए जिसमे 26 लड़कियों की संख्या थी कुल 24 लड़की दौर में सफल हुई 2 असफल, 24 में से 6 लड़कियों ने 8 मिनट के अंदर दौर पूरा कर एक्सीलेंट नंबर प्राप्त किया। वहीं 6 मिनट में कुल 148 लड़कों ने सफलता हासिल की। कुल महिला पुरुष की संख्या मिलाकर 172 अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता पास किया। बताते चले कि जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु 28 सितम्बर को 9 बजे से 10:30 बजे तक चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा कुल कुल 07 केन्द्रों यथा एसएस प्लस 2 हाई स्कूल चतरा, एसएस प्लस 2 गर्ल हाई स्कूल चतरा, रामेश्वरलाल खंडेलवाल, सरस्वती विद्यामंदिर चतरा, नजेराथ विद्या निकेतन हाई स्कूल चतरा, इंदुमती टाइब्रेवाल सरस्वती विद्यामंदिर हाई स्कूल चतरा, आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा, डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा में कराया गया था। जिसमे लिखित परीक्षा के कॉपी जांच के पश्चात 550 परीक्षार्थी फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किए गए।