उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुकरु में मुखिया के कुशल नेतृत्व में 127 स्कूली बच्चों के बीच किया गया कीट वितरण


Chatra : लावालौंग प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलकोले स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुकरु में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच शैक्षणिक कीट का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोलकोले के मुखिया श्री राजेश कुमार साव विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 127 छात्र एवं छात्राओं के बीच कॉपी और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार यादव एवं सहायक शिक्षक श्री मोहम्मद शाहबाज आलम के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुखिया श्री राजेश कुमार साव ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और पढ़ाई में मन लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है, और बच्चों को पढ़ाई के लिए हर संभव सहयोग पंचायत स्तर से दिया जाएगा। ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद